उज्जैन। नागदा के खाचरोद जेल से कैदियों के फरार होने की घटना के बाद मध्य प्रदेश के डीजी जेल वरुण कपूर को खाचरोद जेल पहुंचे,जहां उन्होने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की,वही उनके दौरे के बाद दो जेलर और एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया।
उज्जैन शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर खाचरोद उप जेल में दुष्कर्म और हत्या के आरोप में बंद नारायण जाट, गोविंद और गोपाल गुरुवार शाम 20 फिट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए थे,मामले की जांच के लिए शुक्रवार शाम भोपाल से जेल डीजी वरुण कपूर उपजेल पहुंचे,यहां प्राथमिक जांच के बाद उन्होंने जेल प्रभारी जेलर नवीन नेमा, मनोज चौरसिया सहायक जेल अधीक्षक और गेट प्रहरी रितेश कटरा को निलंबित कर दिया,डीजी ने बताया कि प्रभारी उप जेलर नेमा को लापरवाही बरतने, सहायक जेल अधीक्षक चौरसिया को चार्ज नहीं लेने और प्रहरी कटारा को घटना के दौरान गेट पर उपस्थित नहीं होने के कारण सस्पेंड किया गया है। जेल डीजी ने बताया कि प्रदेश की अन्य जेलों में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी जेल का स्पेशल सुरक्षा ऑडिट करवाया जाएगा।
दरअसल कैदियों से पुताई करवाने के लिए उन्हें 20 फीट की सीढ़ी दी गई थी,इसी का उपयोग कर वह शाम 5.15 बजे भाग गए, लेकिन कैदियों को लॉकअप करते समय शाम 7 बजे गिनती हुई, तब जाकर जेल प्रशासन को पता चला।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….


