महिदपुर। नगर में जमीन हड़पने के मामले में संदीप चौपड़ा पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने अपना पक्ष रखा है। संदीप चौपड़ा ने बताया कि जिस जमीन पर मंदिर है, वह निजी जमीन है और उनके नाम पर है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार ने पहले ही साफ किया है कि यह शासकीय जमीन नहीं है।
संदीप चौपड़ा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग न्यायालय की अवहेलना कर रहे हैं और जबरन दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय जो भी फैसला देगा, उसे मान्य कर लिया जाएगा। उन्होंने 299/1 जमीन के दस्तावेज भी उपलब्ध कराए, जो उनके नाम पर है।
गौरतलब है कि पार्षद जगदीश राठौर, मंदिर के पुजारी भारत उपाध्याय और नंदकिशोर सिसौदिया ने संदीप चौपड़ा पर शासकीय गोचर भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था।


