महू। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जनवरी को महू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नगर परिषद महूगांव के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वीओ – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जनवरी को नगर परिषद महूगांव पहुंचेंगे, जहां वे करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से किए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और नए कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री सुपर सिटी कॉलोनी के मैदान में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटक स्थल राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही संदीपनी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद सरोवर, काकड़पुरा तालाब के पार्क और घाट निर्माण का लोकार्पण किया जाएगा। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नवीन पेयजल लाइन, मुक्तिधाम घाट निर्माण, सामुदायिक भवन, गायकवाड़ चौराहे से महूगांव शासकीय स्कूल तक सड़क निर्माण, और गौशाला रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर परिषद महूगांव में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रशासनिक अमला कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….


