उज्जैन में इन थाना क्षेत्रों से सबसे ज्यादा बिक रहा.. मौत का सामन..

उज्जैन में इन थाना क्षेत्रों से सबसे ज्यादा बिक रहा.. मौत का सामन..

उज्जैन। मादक पदार्थ चरस गांजा और इन दिनों एमडी ड्रग्स युवाओं की खास पसंद बन चुका है… और नाबालिग से बालिग तक इस तरह का नशा बड़ी संख्या में कर रहे हैं.. वही नशे की दुनिया में बर्बाद युवाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश मैं मादक पदार्थ जैसे चरस ,गांजा ,एमडी पर रोकथाम के लिए इंदौर उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है… बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से हो रही है.. वहीं उज्जैन शहर में भी मादक पदार्थ चरस गांजा एमडी की तस्करी बड़ी मात्रा में हो रही है…

उज्जैन के अधिकतर थाना क्षेत्र में बढ़ि आसानी से मिल जाता है गंजा,,एमडी ड्रग्स..

सबसे ज्यादा बिक्री देवास गेट थाना… चिमनगंज… माधव नगरथाना…महाकाल थाना …

उज्जैन शहर में मादक पदार्थ की तस्करी बड़े पैमाने पर देवास गेट थाना क्षेत्र हीरा मिल की चाल से होती है….. यहां पर एमडी और बड़ी मात्रा में गाजा की तस्करी की जारही है , यहां से गांजे की पुढ़िया ₹250 से ₹500 तक के टोकन में उपलब्ध कराई जाती है जिसका बिक्री का एक समय निर्धारित किया जाता है.. यही नहीं गांजे की काम मात्रा में पुढ़िया जेब पॉकेट और गाड़ी में रखकर दूसरे तरह सर्कल में भी इसकी फोन पर बातचीत के माध्यम से बिक्री की जाती है,, पर पार्सल टोकन ढाई सौ और ₹500 में बेची जाती है.. अधिकतर इस तरह का व्यापार पहचान वालों के साथ किया जाता है… सूत्रों के हवाले इस तरह के अवैध कारोबार में.. फिलहाल हीरामल के चाल निवासी शख्स का नाम सामनें आया है.इसके अलावा भी अन्य शामिल है,,. जो पुलिस के बेहत करीबी है… जिन पर कई आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है… बताया जा रहा है.. थाना प्रभारी की आंख में धूल झोंक कर… ग़स्त पार्टी और बीट इंचार्ज से सेटिंग के खेल से.. इस तरह के व्यापार धड़ल्ले से किये जा रहे हैं…. खास बात,,,,यही नहीं यहां ड्राई डे पर शराब भी खुलेआम बिकती है.. और इन दिनों देशी विदेशी वाइन शॉप की दूरी..की वजह से हीरामल की चाल से 24 घंटे…. शराबियों को यहां से..शराब भी उपलब्ध कराई जा रही है….

लेकिन कहा जाता है कानून के हाथ काफी लंबे होते हैं अब देखना यह है कि यह हाथ कब और किस तरह से इन तस्कर बाजो तक पहुंचते हैं.. बरहाल जो भी हो अगले अंक में आप हम आपको बताएंगे की माधव नगर थाना और चिमनगंज थाना में कहां से होती है मादक पदार्थों की बिक्री… वह भी किस तरह के सेटिंग के खेल से…

उज्जैन से विकास त्रिवेदी की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *