उज्जैन। चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस के कोच A1 और A2 में उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल और कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने ये लावारिस ट्रॉली बैग ड्यूटी गश्त के दौरान बरामद किए। बरामद सामान: बैग में 2 सोने की चेन, 7 जोड़ी सोने की ईयर रिंग, 1 गोल्ड नीलम अंगूठी सहित शादी के महंगे कपड़े और अन्य गिफ्ट थे, जिनकी कुल क़ीमत 8 25 000आँकी गई। सामान यात्री अर्चना जॉर्ज का था, जो नागपुर में शादी समारोह के दौरान जल्दबाजी में बैग भूल गईं थीं। उसके बाद नागपुर से ट्रेन उज्जैन पहुंची तब जो गस्त के दौरान पुलिस को मिला फिर जाँच के बाद, RPF ने पूरी ईमानदारी से यह क़ीमती सामान महिला यात्री के परिजनों (पिता श्रीधर साहू) को उज्जैन में सुरक्षित सौंप दिया कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल और कांस्टेबल प्रदीप कुमार को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।


