उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर में आपसी विवाद के चलते पहले गाली गलौज की फिर समझाने गए तो बदमाशों ने एक महिला पर जान लेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.. बताया जा रहा है की गांधीनगर में नसीम बी के घर के सामने से निकल रहे मोहसिन उर्फ चीना और उसके भाई ने गाली गलोच की ,, जिस पर नसीम बी अपने भतीजे के साथ उसे समझाने गए तो फिर गाली गलोच करते हुए मोहसिन उर्फ चीना ने नसीम बी महिला को चाकू मारा और अपने साथियों के साथ फरार हो गए,, महिला को हाथ में गंभीर चोट आई है जिसे चरक अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है..
मोहसिन चीना,,,
दरसल पीड़ित नसीम बी के घर के सामने से निकल रहे मोहसिन उर्फ चीना और उसके भाई मुजज्फर एवं सलमान ने पहले गाली गलोच की इसके बाद नसीम बी अपने भतीजे के साथ उनको चौराहे पर समझाने गई तो तीनो ने फिर विवाद करते हुए गाली गलोच करने लगे इस बिच मोहसिन उर्फ चीना ने नसीम बी महिला पर अचानक चाकू से वार कर दिया और भाग निकले। इधर पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है और बदमाश खुले आम बेखौफ घूम रहे हैं वही पीड़ित परिवार को.. शिकायत नहीं करने की बात कहते हुए..फोन पर अब तक धमका रहे हैं..और जान से मारने की धमकी दे रहे है की शिकायत वापिस ले वरना अंजाम बुरा होगा इधर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है ।

