पीथमपुर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र के महू-नीमच मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जहा बाइक चालक डिवाइडर से टकरा गया राहगीरों ने घायल कृष्णा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो छोटे बच्चों का पिता था मृतक..माता-पिता का एकमात्र सहारा था कृष्णा..
महू-नीमच मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान कृष्णा पिता कुकाजी के रूप में हुई है।कृष्णा विवाहित था और दो छोटे बच्चों का पिता था। वह अमझेरा में रहने वाले अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा था घटना बीती शाम करीब 7 बजे की हैं जहा कृष्णा अपनी मोटरसाइकिल से खेड़ा गांव से अकोलिया जा रहा था। तभी मदरसन कंपनी अपैरल पार्क के सामने उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। राहगीरों ने घायल कृष्णा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आमिल अंसारी ने पुष्टि की हैं कि युवक को मृत अवस्था में लाया गया था।
पीथमपुर से अमित अतुलकर की रिपोर्ट…

