सिंगरोली जिले में पुरानी रंजिश के चलते बस ड्राइवर ने कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते मोटरसाइकिल सवार पर बस चढ़ा दी, जिससे एक व्यक्ति छोटेलाल मिश्रा निवासी सरई की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए
बाइक सवार को एक किलोमीटर तक घसीटा…एक व्यक्ति की मौत अन्य 2 लोग घायल…
वीओ – दरहसल मामला सिंगरोली का हैं जहा निर्मल दुबे नामक बस ड्राइवर ने इस वारदात को अंजाम दिया ,लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर ने बाइक सवार को लगभग एक किलोमीटर घसीटते हुए ले गया जिससे एक व्यक्ति छोटेलाल मिश्रा निवासी सरई की मौत हो गई इस घटना के पीछे की वजह तीन दिन पहले ऑटो चालक और बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है, जो सरई- थाने में मामला पहुंचा था और समझौते के बाद शांत हो गया था। लेकिन बावजूद बस ड्राइवर ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया ,ऐसी घटनाएं समाज में बढ़ती आक्रामकता और हिंसा की ओर संकेत करती हैं। आवश्यक है कि ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई करें
सिंगरौली से शिवेंद्र धर द्विवेदी की रिपोर्ट…


