उज्जैन। पुलिस ने जिम में महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर एक बड़ा अभियान छेड़ा है। इंदौर की एक घटना के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है, जिसमें जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, महिला चेंजिंग रूम की सुरक्षा और बिना लाइसेंस वाले जिम पर कार्रवाई शामिल है।
सीसीटीवी की दिशा और रिकॉर्डिंग की जांच…महिला पुलिसकर्मी कर रहीं जिम का निरीक्षण…
दरअसल इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के लिए जिम को और भी सुरक्षित बनाना है। आपको बता दे कि हाल ही में इंदौर के एक जिम में महिला सदस्य का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की घटना ने पूरे प्रदेश को चौंका दिया था। इसी को देखते हुए, उज्जैन पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में, उज्जैन पुलिस ने जिले के सभी जिम और फिजिकल ट्रेनिंग सेंटरों पर विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, पुलिस टीमें, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही हैं। सबसे पहले, जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, दिशा और उनकी रिकॉर्डिंग प्रणाली को खंगाला जा रहा है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कहीं भी किसी की निजता का उल्लंघन न हो। पुलिस ने साफ किया है कि जिन जिम में सीसीटीवी कैमरे नहीं होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, महिला चेंजिंग रूम और वॉशरूम की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिला पुलिसकर्मी खुद इन जगहों का मुआयना कर रही हैं और जिम में आने वाली महिला सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुन रही हैं।


