उज्जैन। में सिंहस्थ महापर्व की भव्य तैयारियों का शुभारंभ होने जा रहा है। शिप्रा नदी के भव्य घाटों के निर्माण का भूमि पूजन 31 मई को प्रातः 9:30 बजे अंगारेश्वर महादेव परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
31 मई को शिप्रा घाटों के निर्माण का भूमिपूजन…पीएम और सीएम वर्चुअल रूप से रहेंगे शामिल…
आपको बता दें कि 868 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे घाट, उज्जैन को सिंहस्थ 2028 से पहले देश-दुनिया के सामने एक नया धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप देंगे। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इसी परियोजना के तहत शिप्रा नदी पर स्टॉप डेम का निर्माण भी प्रस्तावित है। भूमि पूजन अंगारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर कई संत महंत, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। जिनमे प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, पार्षद हेमन्त गेहलोत, मंडल अध्यक्ष रितेश जटिया, महामंत्री शानु मेहता, धर्मेंद्र परिहार प्रमुख रूप से रहेंगे।


