उज्जैन। कलेक्टर रौशन सिंह पदभार संभालने के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे है,जिसके चलते ना सिर्फ शासकीय योजनाओं को क्रिन्यान्वयन की समीक्षा कर रहे है बल्कि विकास कार्यो का औचक निरीक्षण करने में जुटे है।
समय सीमा में काम पूरा करने का आदेश..31 मई आयोजन की तैयारियों की समीक्षा..
उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा गऊघाट, बड़ा पुल चक्र तीर्थ, गाड़ी अड्डा क्षेत्र में चल रहे टाटा सीवरेज प्रोजेक्ट कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी कार्यों को तेज़ गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर सिंह के द्वारा काल भैरव मंदिर पहुंचकर वहां पार्किंग स्थल और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,उन्होंने जूता स्टैंड का शेड और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए तथा काल भैरव मंदिर के बाहर स्थित परिसर में भी शेड निर्माण के लिए कार्य योजना बनाई जाने के लिए कहा। कलेक्टर सिंह ने मंदिर में समय-समय पर साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। इसके साथ ही कलेक्टर के द्वारा अंगारेश्वर मंदिर पहुंचकर वहां आगामी 31 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।


