भोपाल । भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया…उमंग सिंघार ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना…
वीओ – कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद करते हुए भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आज का दिन आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखी। कंप्यूटर क्रांति, टेलीकॉम और पंचायती राज जैसी दूरदर्शी योजनाओं ने देश को नई दिशा दी। आज हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा और चुनाव के समय किए गए वादों को याद दिलाया। वहीं इस दौरान उन्होंने विजय शाह केस में गठित SIT पर भी कई सवाल उठाए है।
भोपाल से उमेश यादव की रिपोर्ट


