कालापीपल । राजस्थान पुलिस ने शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है जिसने सात महिने के अंदर 25 दूल्हों से फर्जी शादी कर उन्हे लाखों रुपये का चूना लगाया है।
शादी के बाद जेवर लेकर हो जाती थी फरार…राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया..
-3 मई 2025 को मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसे खंडवा निवासी सुनीता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा देकर भोपाल निवासी अनुराधा का फोटो दिखाया। इसके बाद सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए 2 लाख रुपए लेकर शादी करा दी। शादी के महज तीन दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गिरोह से संपर्क किया। टीम के एक सिपाही को अविवाहित बताकर फर्जी शादी कराने की योजना बनाई गई। इसी दौरान एजेंट द्वारा दिखाई गई, तस्वीरों में फरार अनुराधा की पहचान हुई। टीम ने कालापीपल में पानखेड़ी में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया।


