उज्जैन। राजधानी भोपाल में बस हादसे के बाद प्रदेशभर में बसों की चेकिंग शुरु की गई है। उज्जैन में भी आरटीओ की टीम सड़क पर उतरी,जहां विशेष वाहन फि । टनेस जांच अभियान शुरू किया।
वाहनों का फिटनेस टेस्ट,दस्तावेजों की जांच…नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई..
दरअसल भोपाल में हाल ही में हुई स्कूल बस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सोमवार से प्रदेशभर में यात्री और शैक्षणिक वाहनों की फिटनेस की सघन जांच शुरू हो गई है। हादसे में युवती की मौत के बाद जांच में सामने आया कि बस का फिटनेस, बीमा और पंजीकरण समाप्त था। नए अभियान में गति नियंत्रक, व्हीकल ट्रैकर, कैमरा, पैनिक बटन, फायर सिस्टम, वैध दस्तावेजों सहित अन्य सुरक्षा मानकों की अनिवार्य जांच की जा रही है। उज्जैन में भी स्कूलों की छुट्टियों के चलते आरटीओ और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त टीम अलग-अलग स्कूलों में पहुंच रही है। वाहनों का फिटनेस टेस्ट, ड्राइवर की जांच और अन्य जरूरी दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है, ताकि समय रहते सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इस अभियान की निगरानी खुद आरटीओ संतोष मालवीय और ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार कर रहे हैं। शहरभर में सक्रिय अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट विकास त्रिवदी …..


