अशोकनगर मध्यप्रदेश में जमीन के जादूगरी का अनूठा मामला सामने आया है,जहां अशोकनगर में अमेरिका में बैठे व्यक्ति 41 बीघा की फर्जी रजिस्ट्री करा दी,मामला खुलासा होने पर उक्त जमीन पर खेती करने वाले किसानों ने कलेक्टर व जिला रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।
अशोकनगर में हो गई फर्जी रजिस्ट्री….रजिस्ट्रार विभाग जांच में जुटा..
वीओ-शासन द्वारा राजस्व रिकॉर्ड को दुरुस्त करने सम्पदा 2 चलाया गया था जिससे कि राजस्व के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ न हो सके। लेकिन अशोकनगर जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है और अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की अशोकनगर रजिस्ट्रार कार्यालय में 25 अप्रैल 2025 को 41 बीघा जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। जिसकी शिकायत लेकर आज इस जमीन पर 1984 से खेती करने वालें किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की और कहा कि जिस व्यक्ति मूलजी भाई गुजराती बनकर रजिस्ट्री की है वह फर्जी व्यक्ति है। ओरिजनल जमीन मालिक मूलजी भाई गुजराती वर्षो से अमेरिका में रह रहा है। और लगातार उनसे हमारी चर्चा होती है उन्होंने किसी को जमीन नही बेंची।
मामले में जब जिला रजिस्ट्रार से जानना चाहा तो उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीर बताया है और आधार कार्ड में छेडछाड के चलते यह रजिस्ट्री होने की बात कही है,जिसकी जांच की जा रही है।
-फिलहाल अब देखना होगा कि अमेरिका में बैठे व्यक्ति की जमीन की इस तरह आसानी से रजिस्ट्री हो जाने मामले में जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं और मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं।
अशोकनगर से सुनील तनेजा की रिपोर्ट

