शाजापुर जिले के शुजालपुर में रेलवे ओवरब्रिज का कार्य प्रगति पर है। प्रशासन ने ओवरब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण का शुरु कर दिया है,आरओबी से फ्रीगंज इलाके के 35 मकान दुकान प्रभावित होंगे।
35 मकान-दुकान निर्माण से प्रभावित…प्रशासन ने 158 लोगों को नोटिस दिया…
वीओ-शुजालपुर में बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के लिए अतिक्रमण हटाने व भूमि अधिग्रहीत करने की कार्रवाई मंगलवार से शुरु हो गई है। फ्रीगंज इलाके के 35 मकान दुकान इस निर्माण से बुरी तरह प्रभावित होंगे। राजस्व निरीक्षक, पटवारी, नगर पालिका कर्मचारी ने अतिक्रमण स्थल को लाल व अधिग्रहित निजी भूमि को हरे ऑयल पेंट से चिन्हित कर दोबारा नपाई कर लोगों को बताया उनके संपत्ति का कितना भाग अतिक्रमण में है और कितना हिस्सा अधिग्रहण किया जाएगा। मंगलवार को रेलवे फाटक से पिपलेश्वर मंदिर तक यह कार्रवाई शुरू की गई। रेल्वे ओवर ब्रिज की चौड़ाई 9 मीटर रहेगी, जिसके दोनों ओर 1.5 मीटर का फुटपाथ, 0.50 मीटर कर्व, 5.50 मीटर की सर्विस रोड, 1.5 मीटर मुरम शोल्डर और 1.5 मीटर चौड़ाई की नाली रहेगी। इस प्रकार वर्तमान सड़क के मध्य से दोनों ओर 15-15 मीटर भूमि की आवश्यकता होगी। यदि किसी भूमिस्वामी की निजी भूमि ओवर ब्रिज निर्माण में अधिग्रहित की जाएगी तो संबंधित भूमिस्वामी को नियमानुसार मुआवजा राशि भी प्रदान की जाएगी। शुजालपुर सिटी मंडी मार्ग पर सेंट्रल बैंक राजमहल होटल के पास से लोकनिर्माण विभाग दफ्तर तक 50 दुकान, मकान मालिकों को सूचनापत्र दिए गए हैं। इसी तरह मार्ग की दूसरी ओर चितले कॉम्प्लेक्स से पीपलेश्वर महादेव मंदिर फ्रीगंज तक 108 कुल दोनो ओर 158 लोगों को नोटिस दिए गए थे, इनमें से करीब 76 स्थानों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
शुजालपुर से दीपक सक्सेना की रिपोर्ट…

