उज्जैन जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है,जहां पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है,आरोपियों जिनके मोबाइल से लड़कियों को अश्लील वीडियो मिले है,जिससे आरोपियों का द्वारा उनका ब्लैकमेल किया जा रहा है। वही घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों को आग के हवाले कर दिया।
लव जिहाद को लेकर बिछड़ोद में बवाल…पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया..भारी पुलिस बल तैनात…
घटना उज्जैन के बिछड़ोद की है। सोमवार को एक लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया तो ग्रामीणों ने दो लड़कों फरमान और एक अन्य को पकड़कर पूछताछ की। संदिग्ध लड़कों के मोबाइल फोन चेक किए तो अश्लील फोटो-वीडियो और कुछ कॉल रिकॉर्ड मिले। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने फरमान को घट्टिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सात आरोपी आरोपियों को गिरफ्तार किया है,सभी के मोबाइल का डेटा साइबर की टीम एनालिसिस कर रही है,वही अभी स्थिति नियंत्रण में है,गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।……
उज्जैन जिले के नजरपुर की एक ,मक्सी की एक, बिछड़ोद की तीन बालिक व नाबालिक लड़कियों के साथ लव जिहाद की घटना
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी..


