ग्वालियर – फिर उठी भितरवार को जिला बनाने की मांग, स्थानीय नेताओं ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर – फिर उठी भितरवार को जिला बनाने की मांग, स्थानीय नेताओं ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 ग्वालियर जिले के भितरवार को अलग जिला बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी को लेकर स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को ज्ञापन सौंपा।

भितरवार,चीनौर,नरवर को मिलाकर जिले की मांग..बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता रहे मौजूद…

वीओ – दरअसल भितरवार में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर से एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राधेलाल अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात की और भितरवार क्षेत्र की प्रमुख मांग से अवगत कराते हुए भितरवार को जिला बनाने की मांग की। जिसमें उन्होंने भितरवार ,चीनोर और नरवर तहसील को मिलाकर जिला बनाने की मांग की है। इस दौरान डॉ राधेलाल अग्रवाल ने बताया कि भितरवार को जिला बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है, जिला बनने पर विकास की गति तीव्र होगी, इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि सभी दृष्टिकोण से भितरवार का जिला बनना जरूरी है, क्योंकि ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी के कई गांवों की जिला मुख्यालयों से दूरी 80 से 100 किलोमीटर तक है। जबकि भितरवार इन इलाकों का भौगोलिक केंद्र होने के कारण नया जिला बनने के लिए सभी मापदंड को पूरा करता है। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजे,नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रावत,डॉ सुशील पाठक सहित कई स्थानीय नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ग्वालियर से इमरान खान की रिपोर्ट

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *