बालाघाट जिले में एक सीआरपीएफ जवान पर उसकी प्रेमिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामला उस वक्त और गंभीर हो गया जब शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। और बारात जब विवाह स्थल पर पहुँची, तो वहां ताला लगा मिला।
सीआरपीएफ में पदस्थ प्रेमिका ने लगाया आरोप…लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकोड़ा का मामला..
दरअसल यह पूरा मामला जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकोड़ा का है। यहां के निवासी और सीआरपीएफ में पदस्थ जवान शुभम राकड़े का विवाह 5 मई को छिंदवाड़ा की एक युवती के साथ होना था, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन खुशियों के इस पल में उस वक्त ग्रहण लग गया, जब दुल्हन बनी युवति अपने परिजन और बारातियों के साथ विवाह स्थल पहुंचे, जहां शादी लॉन में ताला लगा हुआ है, जानकारी लेने पर पता चला कि दुष्कर्म के आरोप में दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जवान पर आरोप लगाने वाली युवती सीआरपीएफ में ही शुभम के साथ तैनात है, जिसने प्रेम संबंध होना बताते हुए शादी का झांसा देकर कई दिनों तक शुभम के द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के मुताबिक आरोपी दूल्हे शुभम राकड़े के खिलाफ उसके साथ काम करने वाली सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने शिकायत दी है. लखनऊ यूपी की रहने वाली इस महिला कांस्टेबल ने बताया है कि वह भी नोयडा में तैनात है. आरोप लगाया है कि शुभम ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले महीने बालाघाट ले आया और यहां कान्हा पार्क में एक लॉज उसके साथ दुष्कर्म किया था.उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर अरेस्ट किया है.
विजय डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…


