ब्यावरा:- राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में टाल मोहल्ला स्थित धर्मशाला के समीप बीती रात पुरानी रंजिश के चलते चार पांच लोगों ने पूनम कुशवाह के साथ जमकर मारपीट की, सूचना मिलते ही सिटी पुलिस थाना ब्यावरा से आरक्षक चुन्नीलाल कुशवाह, पियूष गुप्ता सहित एक अन्य पुलिस कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जहां पर पुलिस कर्मी बीच बचाव करते हुए घटना की निष्पक्षता को लेकर मोबाइल फोन से वीडियो ग्राफी करने लगे, शहर में शांति व्यवस्था कायम हो इसलिए विवाद को काफी देर तक शांत करने का प्रयास किया, मगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि पवन कुशवाह और उसके समर्थकों ने पुलिस आरक्षको के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की तथा आरक्षक के हाथ में से मोबाइल छीन कर फोड़ दिया, फरियादी आरक्षक पियूष पिता अशोक गुप्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह पिता फूलसिंह कुशवाह, राहुल, अजय और रवि कुशवाह सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 347/ 25 धारा 132, 126(2), 324 (4), 296, 3(5 ), 121(1), 191(1)(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पांच आरोपी अजय पिता गोपाल कुशवाह, राहुल पिता दिलीप राजपूत, पवन पिता बैजनाथ कुशवाह, अमित उर्फ गोलू पिता मांगीलाल, मोनू पिता विष्णु कुशवाह सर्वनिवासी टाल मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया तथा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

Posted inदेश

