मुरैना। जिले के कैलारस में NH 552 हाईवे पर नगर पालिका की लापरवाही एक के बाद एक हादसों की वजह बन रही है। यहां पाइपलाइन डालने के बाद बिना किसी अनुमति के बनाए गए ब्रेकर से आए दिन बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
नगर पालिका की लापरवाही से बढ़ रहा खतरा…बिना अनुमति के बनाया गया है यह ब्रेकर…
कैलारस हाईवे पर बनाए गए इस अस्थायी ब्रेकर की वजह से हाल ही में एक गंभीर हादसा सामने आया। माली बाजना निवासी राजकुमारी रजक इस ब्रेकर की चपेट में आ गईं और बुरी तरह घायल हो गईं। जिसके बाद उन्हें सीएचसी कैलारस से रेफर कर डॉक्टर पंजाब सिंह ने मुरैना भेजा। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार इस अवैध ब्रेकर को हटाने की अपील की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नतीजा यह है कि यह ब्रेकर अब एक जानलेवा बन चुका है।


