मंडलेश्वर। ग्राम नांद्रा, पथराड़ के पास विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकताओं को सूचना मिली कि पथराड फाटे के आगे कतरगांव रोड पर गौ माता मृत अवस्था में है तभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति पथराड, नांद्रा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गौ माता का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से किया गया बजरंग दल के विशाल मेवाड़े,गौतम पाटीदार,गौतम सोनी,विकास वर्मा ,विष्णु चौहान,विशाल वर्मा, मोहन वर्मा, गौतम वर्मा, अजय वर्मा, मुकेश वर्मा,सरपंच मुकेश सोलंकी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट दीपक तोमर..


