बड़वाह : खरगोन जिले के बड़वाह में रविवार तड़के एक बड़ा हादसा टल गया, जब कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने वक्त रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू..आगजनी में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ
यह घटना बड़वाह से करीब दो किलोमीटर दूर काटकूट रोड स्थित जगतपूरा के समीप रात करीब 3:30 बजे की है। घटन की जानकारी डेट हुए वाहन मालिक व चालक अजीत सिंह संधू ने बताया कि ट्रक मे नागपुर से कोयला लेकर निमरानी जा रहे थे तभी ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के केबिन से धुआं उठता देख अजीत सिंह संधू ने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जहां घटना की सूचना मिलते ही बड़वाह से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।


