बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में चोरों ने एक ज्वेलर्स और एक मेडिकल शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरु की।
नेपानगर में चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने पुलिस थाने से चंद कदम दूर और मेन मार्केट के मुख्य सड़क पर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। मातापुर बाज़ार स्थित हर्ष ज्वैलर्स और अंकित मेडिकल शॉप पर देर रात चोरों ने धावा बोला, और ज्वेलर्स शॉप से दो किलो चांदी सहित हजारों रुपए कीमत की ज्वैलरी चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात दो बजे के लगभग कार से आए 3 युवकों ने ज्वैलर्स की दुकान में रखी दो किलो चांदी सहित नक़दी पर हाथ साफ़ किया। फिलहाल पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
2 किलो चांदी और नगदी चुराकर फरार…नेपानगर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी…
ख़बर लगते ही पुलिस और दुकानदार मौके पर पहुंचे। वहीं इसके अलावा पदमा टाकिज रोड़ पर स्थित अंकित मेडिकोज पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। फिलहाल एक रात में दो चोरी की वारदातों से हड़कंप मच गया,वही देखना होगा की पुलिस कब तक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करती है।


