डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा में हनीट्रैप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिसमें एक युवती शामिल है,पुलिस ने दोनों पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
किसान का बनाया था अश्लील वीडियो…
आरोपियों ने भितरवार के एक किसान को अपना शिकार बनाया था। युवती ने किसान को डबरा के एक होटल के पास बुलाया था। वहां एक कमरे में ले गई जहां उसके साथियों ने किसान के साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर उससे 6 लाख रुपये की मांग की गई थी।
डबरा से निसार खान की रिपोर्ट


