उज्जैन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा भड़क उठा है। इसी क्रम में उज्जैन के सांदीपनी नगर स्थित ढांचा भवन चौराहे पर भी पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ, जहाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया।
ढांचा भवन पर लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे..बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे…
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। हर राज्य, हर शहर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिख रहा है। जहां इस घटना को लेकर उज्जैन में श्रवण कुमार, रौनक गुर्जर और उनके समर्थकों ने ढांचा भवन चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


