भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की अहम बैठक में प्रदेश के समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, निवेश, रोजगार और किसानों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई, वहीं प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भी बड़ा बदलाव किया गया है। जिसमे योजना के अंतरगर्त अब न्यूनतम 11 और अधिकतम 200 जोड़े ही शामिल हो पाएंगे।


