सिरोंज विदिशा जिले के सिरोंज में इन दिनों आधार कार्ड अपडेट और ई केवाइसी के लिए लोग परेशान हो रहे है। आधार कार्ड सेंटरों के बाहर चिलचिलाती धूप में लंबी कतार में लगने के बाद भी शाम को निराश लौटने के लिए मजबूर है। शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई केवाइसी, स्कूल में एडमिशन, कन्ट्रोल से राशन सबके लिए अपडेटेड आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है, इसलिए नगर व ग्रामीण सभी को अपना आधार अपडेट कराना पड़ रहा है, आधार कार्ड में किसी का नाम गलत है, किसी की उम्र, किसी का पता तो किसी की जन्म तिथि गलत डली है, इन सबको दुरुस्त कराने के लिए आधार कार्ड सेंटर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है। लोग सुबह 7-8 बजे से लाइन में लग जाते है जबकि आधार केंद्र 10.30 – 11 बजे तक खुलता है, दिन सिर्फ साठ लोगों को टोकन बांटने के कारण कई लोग दिनभर लाइन में खड़े होने के बाद भी निराश लौटने को मजबूर है।
दिनभर खड़े रहने के बाद भी निराशा…नए कार्ड आधार सेंटर खोलने की मांग…
वही आधार केंद्र के सुपर वाइजर शाबाज खान ने कहा कि एक दिनों में अधिकतम 60 आधार कार्ड अपडेट हो पाते हैं l रोज 200 से 500 लोग आ जाते हैं, सिरोंज में सिर्फ दो ही आधार केंद्र काम कर रहे हैं l जिनसे करीब 100 आधार कार्ड प्रतिदिन अपडेट हो पाते है। एसडीएम हर्षल चौधरी ने बताया कि समस्या से निपटने 10 नये आधार केंद्र खोलने की प्रक्रिया गतिशील है,नए आधार कार्ड खुलने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी। आधार कार्ड अपडेट के लिए सिरोंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है,लेकिन तीन चार दिन बाद भी आधार अपडेट नहीं होने पर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।
सिरोंज से शकील अंसारी की रिपोर्ट


