इंदौर की लसूडिया पुलिस ने एक दिन पहले हुई लूट का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने फरियादी के गले पर चाकू रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
भागने की कोशिश में हाथ-पैरे टूटे…
इंदौर के महालक्ष्मी नगर निवासी राम अवतार राजपूत अपने मित्रों के साथ कार से बायपास रोड से अपने घर जा रहे थे। एमआर-11 पर अपनी कार रोककर ड्राइवर बदल रहे थे,इसी दौरान एक्टिवा सवार बदमाश आए और गले पर चाकू रखकर आईफोन छीन लिया और फिर पासवर्ड पूछकर यूपीआई के माध्यम से 18 हजार रुपये निकाल लिए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और एमआर-11 से बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया,जिससे वह स्कूटी से गिर गए,एक बदमाश को हाथ में व दूसरे को पैर में चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल बरामद कर पूछताछ शुरु कर दी है।


