उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 60वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को उज्जैन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में माधव नगर अस्पताल में 60 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में मुख्यमंत्री के बड़े भाई नारायण यादव ने भी रक्तदान किया।
शिविर में लोगों ने 60 यूनिट रक्तदान किया..शिविर में शामिल लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम के संयोजक अभय विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोरोना महामारी के दौरान अपने अथक प्रयासों से हजारों लोगों की जिंदगियां बचाई थी। मुख्यमंत्री स्वयं भी रक्तदान करते हैं, और उनके मार्गदर्शन में उनके 60वें जन्मदिन के अवसर पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जहां 60 यूनिट रक्तदान हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया और इसके बाद अस्पताल में सभी मरीजों को फल वितरित किए गए।
अभय विश्वकर्मा, आयोजक..उज्जैन से विकास त्रिवेदी की रिपोर्ट…


