जबलपुर। ज़िले में सोमवार की शाम को मानस भवन में “होला मोहल्ला और रंग दे बसंती” के रूप में पंजाबी होली का पावन त्योहार रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
आपको बता दें कि पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाब से आए कलाकारों ने भांगड़ा, गिद्दा, बोलियां और टप्पे जैसी विशेष प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनीं। वहीँ इस कार्यक्रम में पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल के निर्देशक सरदार इंदरजीत सिंह खनूजा भी भोपाल से जबलपुर पहुंचकर शामिल हुए। इस अवसर पर जबलपुर संभाग के संयोजक अजीत सिंह नैय्यर सीटू ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्कारधानी के वासियों के लिए पूरी तरह निशुल्क आयोजित किया गया था।
रिपोर्ट रोहित नायर…
बाइट – नितिन भाटिया, पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष..video…


