ग्वालियर। ग्वालियर में सगाई के बाद मंगेतर के साथ घूमने गई युवती के साथ मंगेतर ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर युवती से सगाई तोड़ दी,जिसकी शिकायत युवती के द्वारा थाने पर की गई।
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत..पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी…
दरअसल ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसकी सगाई 1 जुलाई 2024 में इंदरगढ़ दतिया के रहने वाले देवांश साहू से हुई थी सगाई होने के बाद दोनों में बातचीत होने लगी थी,इसी बीच मंगेतर देवांश ने उसे साथ घूमने के लिए बुलाया था जिसके बाद युवती अपनी मां से पूछकर उससे मिलने गई थी। मंगेतर देवांश अपनी बाइक से युवती को बैजाताल घूमने की बात कह कर साथ ले गया था लेकिन वह ग्वालियर के तानसेन नगर स्थित एक होटल में ले गया जहां पहले से ही एक रूम मंगेतर ने बुक किया हुआ था। रूम में जाते ही उसने उसके साथ गलत हरकत करना शुरू कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो मंगेतर ने उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वापस नाका चंद्रवदनी छोड़ कर चला गया। इसके बाद मंगेतर ने युवती से सगाई तोड़ दी,वही पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
ग्वालियर से गुड्डू सविता की रिपोर्ट…


