महू। इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर जिले के मानपुर से आ रही है,जहां भेरु घाट पर सड़क हादसा हो गया। भेरुघाट पर 8 वाहन आपस में टकरा गए,जिसमें ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट की ढलान पर उतरते के दौरान पहले ट्रॉला और कार की टक्कर हुई। फिर पीछे से आ रहे ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। एक पिकअप वाहन कार पर जा गिरा,जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मुंबई-आगरा स्टेट हाईवे कुछ देर के लिए बंद रहा। हालांकि अच्छी बात रही ही सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारु कराया।
अपना मध्य प्रदेश.. रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…

