उज्जैन में संगठित अपराधों में शामिल फरार इनामी बदमाश अमजद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पंवासा थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान वह बाइक से आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा, लेकिन पिंगलेश्वर मार्ग पर बाइक फिसलने से वह घायल हो गया और उसकी टांग टूट गई। पुलिस टीम ने मौके पर उसे हिरासत में लिया और उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया। अमजद पर संगठित अपराध, गौवंश तस्करी, अवैध हथियार और अवैध शराब से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, साथ ही उसकी गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


