जयपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जयपुर में आयोजित डिजी फेस्ट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को एक सत्र को संबोधित किया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश इस कार्यक्रम में राजस्थान का सहयोगी राज्य है, दोनों राज्यों का साझा प्रयास देश के डिजिटल व नवाचार क्षेत्र को नई दिशा देगा। राज्यों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग की भावना भी होनी चाहिए, तभी समग्र राष्ट्रीय विकास संभव है। सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि देश में सबसे तेजी से निवेश लाने वाले तीन राज्यों में मध्यप्रदेश ने अपनी जगह बनाई है।


