उज्जैन। रामघाट क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भोपाल से देव दर्शन के लिए उज्जैन आए 6 नाबालिग बच्चों में से एक 16 वर्षीय बालक शिप्रा नदी में स्नान करते वक्त डूब गया। मौके पर तैनात होमगार्ड और तैराक दल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला।
ऐसे हुआ हादसा…
यह हादसा उज्जैन के रामघाट स्थित सिद्ध आश्रम के सामने बुधवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। भोपाल से आए 6 नाबालिग बालक देव दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। सभी शिप्रा नदी में स्नान कर रहे थे, तभी 16 वर्षीय समीर मीना, जो हाल ही में 9वीं कक्षा पास कर 10वीं में गया था, गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण गहरे पानी में चला गया। बालक को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया। पास ही मौजूद SDERF की होमगार्ड टीम और माँ शिप्रा तैराक दल के सदस्य तुरंत हरकत में आए और नदी में गोता लगाया। जहां लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद समीर को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महाकाल थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। होमगार्ड प्लाटून कमांडर गायत्री वर्मा ने बताया कि हमारे जवानों एवं मां शिप्रा तैराक दल के लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बालक के शव को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


