महेश्वरर। थाना मण्डलेश्वर पर किया अवैध गांजे के परिवहन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध अवैध गांजे का परिवहन करते 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ़्तारशुदा आरोपियों के कब्जे से कुल 07 किलो 700 ग्राम गांजा कीमत लगभग 1,15,000/- रुपये व परिवहन में उपयोग की जा रही मोटर साइकल कीमती लगभग 15,000/- रुपये को भी किया जप्त
थाना मण्डलेश्वर पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, एक लाल काले रंग की पैशन प्रो मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति ग्राम चोली की तरफ से मण्डलेश्वर की तरफ आ रहे है जिसमे पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक सफेद आसमानी प्लास्टिक की बोरी है जिसमे अवैध गांजा भरा हुआ । मुखबिर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना मण्डलेश्वर से पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर मण्डलेश्वर-चोली रोड रवाना किया गया ।पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रवाना होकर वहां से गुजरने वाली मोटर साइकिलों पर नजर रखी गई व मुखबिर के बताए हुलिये की मोटर साइकिल के आने का इंतजार किया गया । थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम को एक लाल काले रंग की मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति दिखाई दिये जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका ।
रोके गए व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपने नाम सुरेश पिता भादरसिंह गोयल उम्र 27 साल निवासी हाथी दगड थाना करही एवं गणपत पिता रमेश गोयल उम्र 21 साल निवासी ग्राम हाथी दगड थाना करही का होना बताया, पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल पर बीच मे रखी हुई प्लास्टिक की बोरी चेक करने पर उसमे पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । पुलिस टीम के द्वारा सुरेश व गणपत से गाँजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लाइसेंस के होने का पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ।पुलिस टीम ने मौके पर दोनों आरोपी सुरेश व गणपत के कब्जे से कुल 07 किलो 700 ग्राम गांजा कीमत लगभग 1,15,000/-रुपये व अवैध गांजे के परिवहन में उपयोग की जा रही पैशन प्रो मोटर साइकल कीमती लगभग 15,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना मण्डलेश्वर पर अपराध क्रमांक 195/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मण्डलेश्वर निरीक्षक दीपक यादव, प्रवीण निकुम ,लक्ष्मीनारायण बडोदिया, कान्तिलाल सोलंकी,फारुक, दिनेश रोमडे, अनिल कुशवाह, अमित पाल, अभिषेक, शैलेश दुबे, शिवकुमार जामले, धर्मेन्द्र, राजकुमार दुबे, आशिष, आर राकेश सोलंकी, व सायबर सेल से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।
रिपोर्ट दीपक तोमर….विडियो थाना प्रभारी ने दी जानकारी…


