बलरामपुर जिले में पीएम जनमन योजना के तहत बनने वाला डामर युक्त सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी गई है। सड़क निर्माण के एक महीने बाद ही सड़क उखड़ने लगी है,जिससे ग्रामीणों खासा आक्रोश है,और उन्होने ठेकेदारों पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार कर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
एक माह में उखड़ने लगी सड़क..प्रशासन से कार्रवाई की मांग..
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से देशभर के ग्रामीण क्षेत्र को पक्की सड़क से जोड़ने का अभियान एवं निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इस योजना के नाम पर सिर्फ कागजों पर ‘विकास’ नजर आ रहा है, जबकि जमीनी हकीकत शर्मनाक और चौकाने वाली है। दरअसल बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के लुरगी सरगडी रोड से जोरोपानी से तक पीएम जनमन योजना से डामर युक्त सड़क का निर्माण किया गया है, जिसमें ठेकेदार की मनमानी और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से महीनेभर में ही सड़क उखड़ने लगी है,निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। गोबिंदपुर में सडक निर्माण में किस कदर बरती जा रही है,इसकी जमीनी तस्वीर देखकर लगाया जा सकता है। कहीं सड़क का निर्माण डामर से किया जा रहा तो कहीं पर सीसी रोड बनाई जा रही है। ग्रामीणो का आरोप है की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जो पहली बारिश में ही धुल जाएगी।
गोबिंदपुर के ग्राम पंचायत सरपंच ने ज़ब साइड इंचार्ज मुंशी उस्मान अंसारी से घटिया निर्माण को लेकर बात की तो उन्होने सड़क निर्माण में अनियमितता की बात स्वीकार नहीं की,बल्कि सरपंच से कहा की आप खुद सड़क की गुणवत्ता जांच लीजिए,जिस पर सरपंच से कुदाल से सड़क को खोदा तो घटिया निर्माण की पोल खुल गई।
बहरहाल देखना होगा की सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार पर प्रशासन क्या एक्शन लेता है।


