इंदौर में पिपलियाराव बंदी छोड़ दाता गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व का तीन दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है। आयोजन के तहत प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजन शामिल हुए।
पिपलिया राव बंदी छोड़ दाता गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व का आयोजन शुरु हो गया है। आयोजन के पहले दिन प्रभातफेरी निकाली गई जो भोलाराम उस्ताद मार्ग से प्रारंभ हुई,जो बंदी छोड़ दाता गुरुद्वारा पर समाप्त हुई। इस दौरान नगर में कई मंचों से प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में बंदी छोड़ दाता गुरुद्वारे में अरदास करते नजर आए। गुरु सिंह सभा के प्रधान प्रीतपाल सिंह भाटिया ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरुद्वारा बंदी छोड़ दाता के यहां किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से सिख समाज के संत इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

