भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 30 मई से प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश में 30 मई से बारिश..कई जिलों में बारिश की संभावना..
वीओ-केरल में मानसून आ चुका है और अब मध्य प्रदेश में भी जल्द ही मानसून प्रवेश करने वाला है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के ऊपर दो तीन सरकुलेशन सिस्टम बने हुए हैं इन्हीं के कारण प्रदेश में सुबह के समय गर्मी और शाम के समय बारिश का मौसम बना हुआ है…. ऐसा मौसम अभी चार-पांच दिनों तक और बना रहेगा… मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि… 30 तारीख से पूरे एमपी में बारिश होगी जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….


