इंदौर। इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान को एक छात्रा ने यौन शोषण, छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में कटघरे में खड़ा किया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच को गिरफ्तार कर लिया है।
विरोध करने पर कोच ने छात्रा को धमकाया…अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया…
वीओ- शिकायतकर्ता छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी। ट्रेनिंग के दौरान कोच मोहसिन आए दिन रायफल सिखाने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था। जब उसने विरोध किया, तो मोहसिन ने धमकी दी कि अगर वह चुप नहीं रही, तो उसका करियर बर्बाद कर देगा। छात्रा ने डर के चलते उस समय कोई शिकायत नहीं की। लेकिन जब उसकी मां ने एकेडमी न जाने का कारण पूछा, तब जाकर यह दर्दनाक कहानी सामने आई। जिसके बाद छात्रा ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई,वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


