उज्जैन। आज दिनांक 18 मई 2025 को उज्जैन जिले के थाना जीवाजीगंज एवं थाना यातायात के संयुक्त प्रयासों से एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति को अवैध रूप से तेजधार शस्त्र (गुप्ती) के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना जीवाजीगंज में पदस्थ उप निरीक्षक सुरेशचंद्र देवड़ा, प्रकरण क्रमांक 113/25 की विवेचना हेतु रवाना थे। इसी दौरान आरक्षक 126 शंकर तथा आरक्षक 1256 ब्रजभूषण के साथ सघन क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए, रिंग रोड स्थित आशुमाता मंदिर के समीप पहुंचे। वहां ट्रैफिक थाना उज्जैन के सहायक उप निरीक्षक रमेशचंद्र सोलंकी, प्रधान आरक्षक 165 प्रकाश चंद्र व्यास एवं एनसीओ रमेशसिंह परिहार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक युवक द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे संयुक्त बल की तत्परता से घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चेतन पिता मुकेश प्रजापति, उम्र 18 वर्ष, निवासी गली नं. 01, ग्यारसी नगर, उज्जैन बताया।
जामा तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कमर में छुपाकर रखी गई एक काले रंग की लोहे की तेजधार गुप्ती बरामद की गई। जब गुप्ती रखने के संबंध में वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया तो आरोपी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। गुप्ती की लंबाई लगभग 1 फीट 8 इंच, धार की लंबाई 1.5 फीट तथा हत्थे की लंबाई 5 इंच पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹300/- है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत थाना जीवाजीगंज में अपराध क्रमांक 115/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। जब्त शस्त्र को पंचनामा तैयार कर विधिवत रूप से सीलबंद किया गया एवं मालखाने में सुरक्षित जमा किया गया। आरोपी को नियमानुसार धारा 35(3) बीएनएसएस का सूचना पत्र तामील कर थाने से रिहा किया गया।
सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा:
* उप निरीक्षक सुरेशचंद्र देवड़ा – थाना जीवाजीगंज
* आरक्षक 126 शंकर – थाना जीवाजीगंज
* आरक्षक 1256 ब्रजभूषण – थाना जीवाजीगंज
* सहायक उप निरीक्षक रमेशचंद्र सोलंकी – थाना यातायात
* प्रधान आरक्षक 165 प्रकाश चंद्र व्यास – थाना यातायात
* एनसीओ रमेशसिंह परिहार – थाना यातायात


