बालाघाट । राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देशों का पालन करने के लिए बालाघाट पुलिस द्वारा सभी जिले वासियो से अपील की है, एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि वाली ग़लत खबरें कों,शेयर न करें। गलत सूचना तनाव बढा सकती है। आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें संवेदनशील सामग्री से बचे युद्ध हिंसा या सैन्य गतिविधियों से संबंधित पोस्ट खासकर बिना सत्यापन के शेयर ना करें संदेह गतिविधियों की रिपोर्ट करें जिम्मेदारी से व्यवहार करें साइबर सुरक्षा का ध्यान रखें कोई भी कार्यक्रम बिना विधिवत अनुमति के लिए आयोजित नहीं करें होटल संचालकों हेतु भी उन्होंने निर्देश जारी किया है उन्होंने समस्त होटल संचालकों से कहा है कि होटल में रुकने वाले समस्त लोगों के दस्तावेजों को चेक करें यदि कोई संदेह व्यक्ति होटल लॉज में ठहरने आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें साथ ही मोबाइल सिम कार्ड में के लिए दस्तावेजों की जांच कर ही देवें, मकान मालिकों से भी निर्देशित किया है कि किराएदारों की निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी निकट थाने पर उपलब्ध किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट या स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।
फिरोज डोंगरे ब्यूरो बालाघाट…

