मंडला जिले के सि गी ग्राम में बन रहा है बाबा श्याम का भव्य मंदिर श्री श्याम मंदिर अग्रसेन ट्रस्ट ने उठाया ये बीड़ा मंदिर में की लागत करोडो में है संतोष अग्रवाल ने बताया की हमारी माता जी की इच्छा थी की खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर बने इसलिए हम लोग प्रयास कर रहे है, इस मंदिर में गौ शाला,और सैकड़ो भक़्त एक साथ ठहरने की व्यवस्था होगी उन्होंने बताया की इस मंदिर में खाटू श्याम बाबा के मानने बाले काफ़ी लोग मंडला जिले में है जिनके सहयोग से यह निर्माण हो रहा है!
मंडला से सलीम खान की रिपोर्ट…


