विदिशा। विदिशा जिले की लटेरी तहसील परिसर में एक युवक ने टावर पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी दी,मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश देकर उसे नीचे उतरा,जहां युवक ने उनारसी कला थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
युवक की टीआई को हटाने की मांग..पुलिस ने समझाइश देकर उतारा नीचे..
वीओ-विदिशा जिले की लटेरी तहसील में एक युवक टावर पर चढ़ गया। उसका आरोप था की उनारसी कला थाना प्रभारी द्वारा उस पर फर्जी मुकदमा लगाकर उसको प्रताड़ित किया जा रहा है! यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा। युवक के परिजन और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और टावर पर चढ़े युवक अरविंद अहिरवार को संतोष जनक और न्याय पूर्ण कार्रवाई करने का भरोसा दिया। तब कहीं जाकर युवक टावर से नीचे उतरा। जहां युवक ने थाना प्रभारी पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया। वहीं लटेरी एसडीओपी ने मीडिया को बताया कि युवक के आरोपों की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
विदिशा से विजय रघुवंशी की रिपोर्ट


