दमोह। दमोह जिले में स्थित महादेव घाट के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार बोलेरो जीप महादेव घाट के पुल पर अनियंत्रित होकर पलटी और सीधे करीब 50 फीट नीचे गिर गई।
पुल से 50 फीट नीचे गिरी बोलेरो..हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना..
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में वाहन में सवार चार महिलाएं और दो बच्चे की मौत की सूचना के साथ कई लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए जबेरा और जिला अस्पताल दमोह पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है।


