रायसेन। वार की सुबह रायसेन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,यहां बिहार के सुपौल जिले से बेटे की शादी कर लौट रहे परिवार का तूफान गाड़ी पुलिया से पलट गई,जिससे छह लोगो की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
तूफान गाड़ी पुलिया से पलटी….सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत..
रायसेन में सोमवार सुबह बम्होरी ढाबे के पास स्थित “बंदर वाली पुलिया” पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब टेम्पो ट्रैक्स वाहन पुलिया से टकराकर लगभग 10 फीट गहरी खाई में गिर गया। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे जो बिहार के सुपौल जिले से शादी समारोह में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे। घायलों को पहले सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


