इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के मयंक ब्ल्यू वॉटर पार्क में बीती शाम महिलाओं के छेड़छाड़ आरोप के बाद बवाल खड़ा हो गया। यहां समुदाय विशेष के कुछ युवको द्वारा युवतियों से छेड़छाड़ और अश्लील हरकते की गई। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वॉटर पार्क में मौजूद अन्य लोगों ने आरोपियों को पकड़कर उनकी पिटाई की, इस दौरान कुछ युवक चेजिंग रूम में छुप गए तो कुछ भाग निकले। हलाकि इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना की जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर नारेबाजी की और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।


