मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले की ग्राम पंचायत टिकरवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन के संगीत कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी झूमते नजर आए, इस दौरान पूरा माहौल उत्सवमयी हो गया। बाराती और घराती भी इस उत्साह में पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने विवाह में बंध रहे नए जोड़े को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह योजना नारी सम्मान और सामाजिक सहयोग का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने आयोजन की भव्यता और सहभागिता की प्रशंसा करते हुए इसे ‘जनउत्सव’ की संज्ञा दी। कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन, सजावट और आदिवासी संस्कृति की झलक देखते ही बन रही थी। स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन को अभूतपूर्व बताया और कहा कि वर्षों बाद इतना जीवंत और सामाजिक रूप से महत्त्वपूर्ण आयोजन देखने को मिला है।
मंडला से सलीम खान की रिपोर्ट


