महेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. ट्रको को रोक कर लूट करने वाली गैंग को पकड़ा , 5 आरोपी किया गिरफ्तार

महेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. ट्रको को रोक कर लूट करने वाली गैंग को पकड़ा , 5 आरोपी किया गिरफ्तार

 महेश्वर ।  महेश्वर। पुलिस ने एबी रोड पर ट्रकों को रोककर लूटपाट करने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बलेनो कार बरामद की है। यह गैंग हाइवे पर राहगीरों की गाड़ियों और ट्रकों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रही थी।

थाना महेश्वर की चौकी काकड़दा पर लूट की घटना के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे की बड़ी सफलता हासिल  

12 अप्रैल 2025 की देर रात काकड़दा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि बाकानेर में नए आगरा-मुंबई हाइवे पर कुछ लोगों ने एक ट्रक को रोकने की कोशिश की और जब ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो उन्होंने ट्रक पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे ट्रक के आगे और कंडक्टर साइड के कांच टूट गए। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, काकड़दा पुलिस चौकी को एक और ट्रक ड्राइवर ने सूचना दी कि काकड़दा दरगाह के पास आगरा-मुंबई हाइवे पर एक बलेनो कार चालक ने उसके ट्रक को ओवरटेक करके रोका और कार से उतरे 3-4 युवकों ने उसके साथ मारपीट कर 14,700 रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और संदिग्धों की तलाश की। तलाशी के दौरान पुलिस को एक बलेनो कार और कुछ संदिग्ध लोग मिले। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान मनोज पटेल (25), पप्पू (27), मोतीलाल हरमोर (28), सुरेंद्र (20) और हरिओम जोशी (21) के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बलेनो कार जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपी मनोज पिता कारूलाल पटेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी धावद, जिला मंदसौर पप्पू पिता केदार, उम्र 27 वर्ष, निवासी धावद, जिला मंदसौर मोतीलाल पिता मानशंकर उर्फ मान्या हरमोर, उम्र 28 वर्ष, निवासी वरवासामापी, जिला डूंगरपुर (राजस्थान) सुरेंद्र पिता गोपाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी प्रेमपुरिया, जिला मंदसौर हरिओम पिता लक्ष्मीनारायण जोशी, उम्र 21 वर्ष, निवासी प्रेमपुरिया, जिला मंदसौर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस टीम….

उक्त प्रकरण मे एसडीओपी मंडलेश्वर श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेश्वर निरीक्षक श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी काकड़दा उनि. श्री मिथुन चौहान, उनि प्रवीण निकुम, प्रआर प्रकाश मोरे, प्रआर अमर सिंह सोलंकी, आर अर्पित सिंह चौहान, आर 80 आशीष भायल, आर 1070 अमर मानवे, आर 76 विजय धनगर, आर 91 अजय राठौड़ व थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा

रिपोर्ट दीपक तोमर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *